
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 29 जुलाई 2025:
सावन के तीसरे सोमवार को वाराणसी के राजातालाब इलाके में कांवड़ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु शुभम यादव पर हमले के छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि छह आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ अन्य की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में राजातालाब क्षेत्र के रानीगंज निवासी नूर हसन, शराफत अली, मो. लतीफ, मुनव्वर, अलाउद्दीन के साथ मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज निवासी सलामुद्दीन वरिस हैं। मालूम हो कि सोमवार शाम ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारे लगाते हुए लौट रहे श्रद्धालुओं का विरोध करते स्थानीय मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने हमला कर दिया था। श्रद्धालु शुभम को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के साथ भगवा वस्त्र फाड़ दिए। घायल शुभम को अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना से आक्रोशित सैकड़ों श्रद्धालु सड़क पर उतर आए और अंडरपास पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद के नेता राजेश पांडेय व पवन पाठक समर्थकों संग पहुंचे, जिससे तनाव और बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हालात संभाले। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को हिरासत में लिया और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।






