Crime

वाराणसी : पीएम मोदी के दौरे से पहले पुलिस मुठभेड़ : तीन बदमाश दबोचे, दो के पैर में लगी गोली

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 11 सितंबर 2025:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले वाराणसी में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। हरहुआ क्षेत्र में बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उनके एक अन्य साथी को भी दबोच लिया।

जानकारी के मुताबिक बड़ागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद कार तेज रफ्तार से हरहुआ की ओर बढ़ रही है। पुलिस ने कोइराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की, तभी संदिग्ध वाहन सर्विस लेन से होते हुए रिंग रोड की ओर भाग निकला। रास्ते में कार बालू में फंसने पर तीन लोग नीचे उतरे, जिनमें से दो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगी और तीसरे को मौके पर पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद गुफरान, दीपक सिंह और तौकीर के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह रात में हाईवे पर ट्रक चालकों को निशाना बनाकर लूट करता था। हाल ही में जंसा क्षेत्र में हुई लूट की घटना में भी इनकी संलिप्तता पाई गई।

पुलिस ने घटनास्थल से होंडा सिटी कार, दो तमंचे, कारतूस और लूटा गया मोबाइल बरामद किया। गुफरान पर प्रयागराज, आजमगढ़, बुलंदशहर और अमेठी समेत कई जिलों में करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। दीपक सिंह पर भी आधा दर्जन गंभीर मामले लंबित हैं। पुलिस तौकीर का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button