अंशुल मौर्य
वाराणसी, 13 अगस्त 2025:
यूपी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. सीएस रामाचंद्र मूर्ति पर गत दिनों हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी गणेश पासी को मंगलवार रात पुलिस ने लंका क्षेत्र के नुआव में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की है।
प्रो. मूर्ति गत 28 जुलाई की शाम बिड़ला-रुइया चौराहे के पास अपने घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके दोनों हाथ टूट गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद विश्वविद्यालय में आक्रोश फैल गया और छात्रों व प्रोफेसरों ने सिंह द्वार पर धरना देकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
पुलिस ने जांच के लिए तीन विशेष टीमें बनाई थीं। सीसीटीवी फुटेज और छानबीन के आधार पर गणेश पासी निवासी मेजा, प्रयागराज की पहचान हुई, जिसे हमले का मास्टरमाइंड माना गया। मंगलवार रात सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। गणेश ने भागने और गोली चलाने की कोशिश की, जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर उसे दबोच लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमले के पीछे व्यक्तिगत रंजिश की आशंका है। हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर बीएचयू और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रो. मूर्ति का इलाज सर सुंदरलाल अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है।