Uttar Pradesh

वाराणसी : पुलिस लाइन से कचहरी रोड की सूरत बदली…चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण ध्वस्त

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 11 अगस्त 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए मुहिम छेड़ दी। बुलडोजर लेकर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक मजार की दीवार सहित कई अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान लोगों को अपने ठिकाने सुरक्षित छोड़ने का मौका दिया गया।

सीएम योगी समेत अन्य वीआईपी के लिए अहम है यह मार्ग

पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक यह सड़क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वीआईपी के लिए विशेष महत्व रखती है। हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पर उतरने के बाद उनका काफिला इसी मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचता है। पक्की बाजार क्षेत्र में सड़क की संकीर्णता के कारण यातायात जाम की समस्या आम थी, जिसे दूर करने के लिए इस चौड़ीकरण परियोजना को प्राथमिकता दी गई है।

300 मीटर सड़क का हिस्सा 60 मीटर चौड़ा होगा

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए 3 थानों की पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), दंगा नियंत्रण वाहन और 500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। PWD के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) के.के. सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन से कचहरी तक 300 मीटर लंबी सड़क को 60 मीटर चौड़ा करने का लक्ष्य है। इस प्रक्रिया में 35 मकान और दुकानें अतिक्रमण की श्रेणी में चिह्नित की गईं, जिनके लिए 3 करोड़ 52 लाख का मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button