CrimeUttar Pradesh

वाराणसी : रेप में असफल होने पर की थी बच्ची की हत्या… आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 26 दिसंबर 2024 :

यूपी के वाराणसी में कल जिस बच्ची का शव बोरे में बंद मिला था, उसकी रेप की कोशिश के दौरान हत्या की गई थी। यह खुलासा पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को किया है।

वाराणसी के रामनगर के सुजाबाद क्षेत्र में सरकारी स्कूल परिसर में बुधवार सुबह बोरे में बंद आठ वर्षीय बच्ची का शव मिला था। बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बांधे थे। उसके शरीर पर कई जगह खून लगा था। बताते हैं कि उसके शरीर के नीचे के हिस्से पर कपड़े नहीं थे। मौके पर पहुंचे बच्ची के पिता के मुताबिक वह मंगलवार शाम घर से सामान लेने निकली थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली

पुलिस ने छानबीन के दौरान सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी मोहम्मद इरशाद की पहचान की। तलाश के दौरान पुलिस ने बुधवार रात आरोपी इरशाद को घेर लिया। पुलिस के मुताबिक टीम को देख कर उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए इरशाद को पकड़ लिया। इस दौरान पैर में गोली लगने से इरशाद घायल हो गया। उसके पास अवैध असलहा बरामद हुआ है।

सिर पत्थर से कूंचा, हाथ-पैर बांधे, बोरे में बंद कर फेंका

पुलिस पूछताछ में आरोपी इरशाद ने बताया कि उसने बच्ची को दुकान से लौटते समय बहाने से अपने घर के बाहर रोक लिया। वह बच्ची को घर में ले गया और नशे की हालत में रेप की कोशिश की। असफल होने पर उसने बच्ची का सिर पत्थर से कूंच दिया और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर शव बोरी में भर दिया। बोरा स्कूल परिसर में सूनसान स्थान पर फेंक दिया था।

लापरवाही पर चौकी प्रभारी सस्पेंड

काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर सूजाबाद चौकी इंचार्ज उमेश राय को सस्पेंड कर दिया है। मालूम हो कि परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। गुरुवार को उन्होंने शव का अंतिम संस्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button