Uttar Pradesh

वाराणसी : ठुमरी गायन प्रतियोगिता कल से, देश-विदेश के प्रतिभागी होंगे शामिल

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 2 अप्रैल 2025:

भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली ठुमरी गायन विधा को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में अखिल भारतीय ठुमरी गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3 और 4 अप्रैल को वाराणसी के रथयात्रा स्थित कन्हैया लाल स्मृति भवन में होगा।

इस प्रतियोगिता में भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से कुल 64 प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा श्रीलंका से भी एक कलाकार ठुमरी की प्रस्तुति देंगे।

पुरस्कार के साथ मिलेगा सम्मान

प्रतियोगिता वरिष्ठ (21 वर्ष से अधिक) और कनिष्ठ (21 वर्ष से कम) दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। दोनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले कलाकारों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दोनों वर्ग में दो-दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ वर्ग के विजेता को “ठुमरी साम्राज्ञी सिद्धेश्वरी देवी स्मृति संगीत सम्मान” और कनिष्ठ वर्ग के विजेता को “पंडित महादेव मिश्र स्मृति संगीत सम्मान” से नवाजा जाएगा।

यह आयोजन काशी कला कस्तूरी संस्था की ओर से कराया जा रहा है। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शबनम खातून ने बताया कि प्रतियोगिता का पंजीकरण पूरा हो चुका है, लेकिन इच्छुक संगीत प्रेमी 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचकर अंतिम पंजीकरण करा सकते हैं। संस्था की उपाध्यक्ष और वरिष्ठ उपशास्त्रीय गायिका विदुषी सुचरिता गुप्ता के अनुसार का कहना है कि यह आयोजन भारतीय संगीत की वैश्विक पहचान को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button