
वाराणसी, 15 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होली की रात एक दर्दनाक घटना हुई। शहर में डीएवी कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात एक दलित युवक दिलजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
परिजनों के मुताबिक डेढ़ महीने बाद 5 मई को दिलजीत की शादी होने वाली थी। उनकी मां नीलम ने बताया कि दिलजीत होली खेलने के बाद रात में घर लौटा था। तभी एक युवक घर आया और उससे बातचीत करने लगा। अचानक, उसने दिलजीत के सीने में गोली मार दी और फरार हो गया।
परिजन तुरंत दिलजीत को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस हत्या की जांच कर रही है। दिलजीत के मोबाइल की जांच करवा रही है।
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह ने बताया कि इस वारदात में शादी से जुड़ा कोई कारण तो नहीं, इसकी पुष्टि के लिए परिवार और युवती से पूछताछ की जाएगी।
इस हत्याकांड के बाद दिलजीत के परिवार में गम का माहौल है।