देहरादून, 14 नवंबर 2024
देहरादून में दो दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए 6 युवाओं की मौत अब कई सवालों को जन्म दे रही है। हादसे से पहले इन युवाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हादसे में घायल सिद्धेश अग्रवाल के मोबाइल से मिला है। जानकारी के मुताबिक, युवाओं ने जाखन में पार्टी की थी और फिर बेलगाम गति से नई इनोवा कार में लॉन्ग ड्राइव पर निकल पड़े थे। कार ने पुलिस के पांच चेकिंग बैरियर पार किए थे और अंततः ओएनजीसी चौक तक पहुंचने के दौरान हादसा हो गया।
11 नवंबर को देर रात ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार एक कंटेनर से टकरा गई थी। इस भीषण हादसे में 6 युवाओं की जान चली गई थी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बल्लूपुर से गढ़ी कैंट की ओर जाते हुए इनोवा कार का सनरूफ खुला हुआ था, जिसमें दो युवाओं के सिर बाहर निकले हुए थे। जब कार कंटेनर से टकाराई तो उसके पिछले हिस्से में कार की छत चिपक और इन युवाओं के सिर कट कर सड़क पर गिर गए।
कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि एक और लग्जरी गाड़ी के साथ रेस लगाने के चक्कर में हादसा हो गया। दूसरी गाड़ी तो आगे निकल गई, लेकिन इनोवा कार ओवर स्पीड में होने के कारण कंट्रोल नहीं हो पाई और ट्रक से टकरा गई। चंद सेकेंड में ही 6 युवाओं की जान चली गई और एक घायल युवा अस्पताल में वेंटिलेटर पर है।
इस हादसे में जान गंवाने वाले हिमाचल चंबा निवासी कुणाल कुकरेजा देहरादून में अपने मामा के घर पर रहता था और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय का छात्र था। कुणाल का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। कुणाल कुकरेजा, कामाक्षी सिंघल और गुनीत कौर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र थे। बुधवार को ऋषभ जैन, नव्या गोयल और अतुल अग्रवाल का अंतिम संस्कार देहरादून में किया गया, जबकि गुनीत और कामाक्षी का अंतिम संस्कार मंगलवार को ही कर दिया गया था।