NationalPoliticsUttar Pradesh

विकास उत्सव: काशी में डिप्टी सीएम व जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने बनाया माहौल, गिनाईं उपलब्धियां

लखनऊ , 25 मार्च 2025:

यूपी की भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर जिलों में विकास उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों के पहले दिन वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व अन्य जिलों में प्रभारी मंत्री पहुंचे। प्रदर्शनी का शुभारंभ, पुस्तिका का विमोचन और लाभार्थियों को किट चेक देकर सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों का बखान किया गया।

डिप्टी सीएम बोले…वैश्विक पर्यटन के मानचित्र पर मजबूत हुआ काशी

वाराणसी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी के सर्किट हाउस में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पिछले आठ वर्षों को राज्य के चतुर्मुखी विकास का स्वर्णिम अध्याय बताया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार ने संकल्प को सिद्धि में बदला है। काशी इसका जीता-जागता उदाहरण है। काशी में पिछले आठ सालों में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं पूरी की गईं, जबकि 15 हजार करोड़ की परियोजनाएं अभी प्रगति पर हैं। 458 परियोजनाएं लोगों को समर्पित की गईं। इनमें 22,408 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग और सेतु निर्माण शामिल हैं। पर्यटन के क्षेत्र में 721 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाएं पूरी की गईं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, नमो घाट, और सारनाथ का पुनर्विकास जैसे कार्यों ने काशी को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत किया। 900 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अभी निर्माणाधीन हैं।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जैसे प्रोजेक्ट्स ने काशी की शान बढ़ाई। इन प्रयासों का नतीजा यह है कि 2017 में काशी का जीडीपी 22,586.91 करोड़ रुपये था, जो लगभग दोगुना बढ़कर 43,899.75 करोड़ रुपये हो गया।

ओपी राजभर ने कहा-अपराध व दंगा मुक्त हुआ यूपी

सुल्तानपुर: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर विकास उत्सव में शामिल होकर मीडिया से रूबरू हुए। कहा कि योगी मोदी द्वारा ही सबका साथ सबका विकास का नारा दिया गया। 2017 से पहले जो अपराधी छुट्टा सांड की तरह घूमते थे आज उन पर पूर्ण रूप से अंकुश लग चुका है। जो दंगे होते थे, कर्फ्यू लगते थे उसे पर भी विराम लगा है। उन्होंने कहा कि बिजली, नहर, पानी, आवास का भी लोगों को लाभ मिल रहा है। एनडीए सरकार ने जो वादा किया था उसे हम लोग पूरा कर रहे हैं। कहा कि सपा और कांग्रेस नफरत फैलाते हैं। बिचौलियों का काम इस समय खत्म हो चुका है, लाभार्थियों के खाते में सीधे धन पहुंच रहा है।

गुंडई करने वाले की यूपी में जगह नहीं

चित्रकूट: प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू ने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मंत्री ने कहा कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश बदल गया है और उत्तर प्रदेश में बहन बेटी या स्कूल जा रही है उन्हें कोई रास्ते में परेशान नहीं कर सकता है गुंडाराज पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है और सब स्वतंत्र होकर घूम रहे हैं। कहा कि अब यूपी में कोई गुंडई करता है तो वह सीधे ऊपर जाता है।

योजनाओं का लाभ पाकर चहके लाभार्थी

अमेठी: जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, गौरीगंज में खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर उत्सव का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। प्रभारी मंत्री ने जन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया और विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। आठ वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रमाण पत्र और सहायता राशि वितरित की गई। सीएम युवा उद्यमी योजना व ओडीओपी समेत कई योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता दी गई। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की फूड टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button