
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 19 सितंबर 2025 :
यूपी के मिर्जापुर जिले में सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में प्रवाहित हो रहे करंट से एक गोवंश की जान चली गई। इस घटना से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने मिर्जापुर सोनभद्र रोड पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। दो घण्टे तक चले जाम की वजह से वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले और किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवाया।
हादसा मिर्जापुर जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के मुहंकुचवा गांव के पास हुई। यहां लगे बिजली के पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था। उधर से गुजर रही गाय इसकी चपेट में आ गई और उसकी जान चली गई। गोवंश की दर्दनाक मौत से ग्रामीण नाराज हो गए और सड़क पर आ गए। यहां लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में मिर्जापुर-सोनभद्र सड़क पर जाम लगा दिया। दोनों किनारों पर रस्सी बांधे जाने से दोपहिया वाहन तक निकल नहीं पा रहे थे। इस दौरान दोनों तरफ़ वाहनों का लंबा जाम लग गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली के पोल और तार दुर्घटना का कारण बने हुए हैं जिन्हें बदले जाने में तेजी बरतने की बजाए विभाग लापरवाही कर रहा है।
इससे बेजुबान जानवर के साथ इंसानों की मौत भी हो रही है। सड़क जाम की सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। आश्वासन दिया कि विद्युत विभाग के अफसरों से वार्ता की जाएगी।