
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 13 अप्रैल 2025:
यूपी के पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के पुत्र और पूर्व विधायक विनय तिवारी की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी के बाद गोरखपुर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस कार्रवाई का जातीय संगठन और समाजवादी पार्टी विरोध कर रही है। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। बाद में मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने अखिलेश यादव, स्व. हरिशंकर तिवारी, और विनय तिवारी के समर्थन में नारेबाजी की। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने कहा कि विनय तिवारी अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सरकार उन्हें निशाना बना रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी का दुरुपयोग कर 14 महीने में तीसरी बार उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई और अब उन्हें जेल भेजा गया है। अविनाश ने राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द विनय तिवारी की रिहाई की मांग की। प्रदर्शन में राहुल यादव, सत्यम गोस्वामी, सैफ आलम, अरविंद, महेंद्र सहित कई युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।






