
मिर्जापुर, 12 अप्रैल 2025:
यूपी के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में रविवार वार्षिक पूजन और घटाभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

वार्षिक पूजन और घटाभिषेक का होगा आयोजन
जानकारी के मुताबिक मां विंध्यवासिनी का घटाभिषेक सुबह 10 से 12 बजे तक किया जाएगा, जिसमें गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर की धुलाई की जाएगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से मां का श्रृंगार और पूजन प्रारंभ होगा। आम भक्त दोपहर 1:30 बजे के बाद मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।
श्री विंध्य पंडा समाज के अनुसार शाम को मां विंध्यवासिनी के धाम में वार्षिक पूजन का आयोजन किया जाएगा। रात में पारंपरिक पूजन-अर्चन के उपरांत निकासी की प्रक्रिया संपन्न होगी। घटाभिषेक कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे। भक्त अपने घरों से नए घड़े या गगरी में गंगाजल लाकर मां का अभिषेक करते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान तंत्र-मंत्र साधकों द्वारा की गई क्रियाओं के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगाजल से अभिषेक की परंपरा निभाई जाती है।






