ManipurPolitics

एक बार फिर भड़की मणिपुर में हिंसा, उग्रवादियों ने एक गांव को बनाया निशाना

मणिपुर, 19 अक्टूबर 2024

मणिपुर में उग्रवादियों ने शनिवार को एक बार फिर से एक गांव को अपना निशाना बनाया है बता दे कि मणिपुर के जिरिबाम जिले के एक गांव में हमला कर दिया। उग्रवादियों ने लगभग सुबह पांच बजे गांव को अपना निशाना बनाया । इस दौरान उग्रवादियों ने बमबारी भी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस कर्मियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई।

इस घटना के बाद ही मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने आधुनिक हथियारों से तड़के करीब पांच बजे बोरोबेकरा पुलिस थाने के तहत आने वाले एक गांव को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने बमबारी भी की. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।

इसके साथ ही अधिकारियों ने भी बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिर से हिंसा शुरू होने पर सुरक्षा बल बुजुर्ग लोगों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। जिरिबाम शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बोरोबेकरा घने जंगलों से घिरा है और एक पर्वतीय क्षेत्र है. पिछले साल मई में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद इस इलाके में ऐसे कई हमले हुए हैं।

शांति के लिए बैठक

मणिपुर एक साल से भी ज्यादा समय से हिंसा की आग से जूझ रहा है। इसकी को देखते हुए राज्य में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संघर्षरत मैतई, कुकी और नागा समुदायों के विधायकों के बीच नई दिल्ली में बातचीत के लिए बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कुल 17 विधायक शामिल हुए। इनमें से 9 मैतई समुदाय के, 5 कुकी समुदाय के और 3 नागा समुदाय के थे. इस बैठक के कुछ ही दिन बाद यह हिंसा देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button