
लखनऊ, 30 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार दूसरे दिन विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने संभल हिंसा मामले पर प्रदर्शन किया। शनिवार को वाहनों के काफिले के साथ संभल कूच का ऐलान कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। पहले ही हिदायत दे चुकी पुलिस ने काफिले को रोक लिया। परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने सनातन धर्म की लड़ाई अनवरत जारी रखने की बात कही।
बता दें कि संभल हिंसा मामले पर आई रिपोर्ट के बाद हिंदू संगठन भड़के हुए हैं। इसी को लेकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने शुक्रवार को संभल मामले में सपा सांसद स्व.शफीकुर्रहमान बर्क का पुतला फूंका था। संगठन का आरोप था कि बर्क का परिवार इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसी दौरान शनिवार को संभल कूच का ऐलान किया गया था। अलर्ट पुलिस ने शुक्रवार को ही संगठन के गोमती नगर विशाल खंड स्थित मुख्यालय पर नोटिस चस्पा कर त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था के लिए संगठन प्रस्तावित सभी कार्यक्रम निरस्त करने की बात कही थी।
फिलहाल शनिवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद एक बार फिर सड़क पर उतर आया और ‘संभल बचाओ’ यात्रा निकालकर कूच का ऐलान कर दिया। कार्यालय में आरती पूजा-अर्चना कर 40 कारों का काफिला शंखनाद के साथ आगे बढ़ा। पदाधिकारियों को चंदन लगाकर भगवा गमछे पहनाए गए। सैकड़ों की संख्या में निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा हमें संभल कूच करने से कोई नहीं रोक सकता। सनातन धर्म की लड़ाई और आगे बढ़ाते रहेंगे। संभल रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, उसे सरकार को और हिंदू समाज को गंभीरता से सोचना चाहिए। इस रिपोर्ट ने पूरे प्रदेश के सुरक्षा तंत्र को चुनौती दी है। रिपोर्ट से पता चलता है कि संभल में लंबे समय से आतंकी संगठनों का नेटवर्क काम कर रहा था।






