
पटना, 15 जुलाई 2025 –
अगर आप बिहार से बाहर किसी दूसरे शहर में नौकरी या पढ़ाई के कारण रह रहे हैं और वहां से ही मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारत निर्वाचन आयोग ने अब ऐसी सुविधा शुरू की है, जिससे घर बैठे ऑनलाइन गणना पत्र भरकर वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराया जा सकता है।
यह सुविधा voters.eci.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। 18 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन फॉर्म भरना:
-
वेबसाइट पर जाएं और ‘Fill Enumeration Form Online’ पर क्लिक करें।
-
अपनी आवश्यकता के अनुसार Form 6 (नाम जोड़ने के लिए), 7 (नाम हटाने के लिए), 8 (संशोधन के लिए) या 9 (विशेष मामलों के लिए) चुनें।
-
मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से लॉगिन करें।
-
अपना पूरा विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, पता, आधार नंबर आदि सही-सही भरें।
-
आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि अपलोड करें। ध्यान दें कि स्कैन की गई फोटोज साफ-सुथरी होनी चाहिए।
-
सबमिट करने से पहले सभी जानकारी एक बार अच्छे से वेरिफाई करें और फिर फॉर्म सबमिट कर दें।
-
फॉर्म सबमिशन के बाद आपको एक acknowledgment और रिफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
-
प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 से 10 दिन के भीतर SMS या ईमेल के जरिए सूचना प्राप्त होगी।
ऑफलाइन विकल्प भी मौजूद:
अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया में असुविधा महसूस करते हैं, तो गणना प्रपत्र ऑफलाइन भी भर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकालें, फिर साइन कर 25 तारीख तक BLO के पास जमा करवा दें। रिश्तेदार या दोस्त के माध्यम से भी यह फॉर्म भेजा जा सकता है।
इस नई सुविधा से अब बिहार के बाहर रह रहे मतदाता भी बिना गांव जाए अपने मताधिकार को सुरक्षित रख सकते हैं।





