
नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025
एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी चाहती है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध हो, जिसके लिए विभिन्न दलों से समर्थन जुटाया जा रहा है। इस जिम्मेदारी की कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों में है, जो लगातार विपक्षी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी ने राधाकृष्णन के समर्थन का ऐलान कर दिया है। पार्टी के पास राज्यसभा में सात और लोकसभा में चार सांसद हैं। इससे पहले एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी एनडीए के इस फैसले का स्वागत किया था। राजनाथ सिंह विपक्ष के कई बड़े नेताओं से फोन पर बात कर चुके हैं और अब विपक्षी दलों का रुख इस चुनाव में अहम साबित होगा।
उधर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इंडिया गठबंधन से साफ कहा है कि विपक्ष का उम्मीदवार किसी गैर-राजनीतिक व्यक्ति का होना चाहिए। टीएमसी आम सहमति की पक्षधर है और उसने पिछली बार की तरह किसी एकतरफा फैसले से दूरी बनाने के संकेत दिए हैं। 2022 में भी उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान टीएमसी ने मार्गरेट अल्वा के नाम पर सहमति नहीं दी थी और मतदान से अलग रही थी।
एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में विपक्षी दलों से बातचीत जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन, बीजेडी नेता नवीन पटनायक और वाईएसआरसीपी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी समेत कई नेताओं से राजनाथ सिंह संपर्क कर चुके हैं। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी आज अलग-अलग विपक्षी नेताओं से बात करेंगे।
बीजेपी की रणनीति साफ है कि अधिक से अधिक दलों को साथ लेकर चुनाव निर्विरोध कराया जाए। हालांकि विपक्ष का रुख अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कांग्रेस और अन्य प्रमुख दल एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे या विपक्ष कोई साझा नाम पेश करेगा।