National

‘वॉर 2’ ट्रेलर को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, ऋतिक-एनटीआर की जबरदस्त भिड़ंत से पहले मचा बज

मुंबई, 19 जुलाई 2025
इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘वॉर 2’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस एक्शन फिल्म के ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से U/A 16+ सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो ट्रेलर की लंबाई 2 मिनट 39 सेकंड है और इसे जुलाई के अंतिम सप्ताह यानी 24 या 25 जुलाई के आस-पास ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।

‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जो 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल है। इस बार निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है और फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। पहली बार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं और वह ऋतिक के अपोजिट नजर आएंगे। दोनों स्टार्स के बीच हाई-वोल्टेज एक्शन और डांस फेस-ऑफ फिल्म की खासियत बताई जा रही है।

फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी। पहला भाग दर्शकों को काफी पसंद आया था और इस बार मेकर्स इससे भी ऊंची उम्मीदें लगाए बैठे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जिससे यह तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त असर डाल सकती है।

मेकर्स का कहना है कि ट्रेलर फिल्म के प्रमोशन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और दर्शकों के बीच पहले से मौजूद एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा देगा। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस ट्रेलर के जरिए फिल्म की थीम और ग्रैंड स्केल की झलक मिलेगी।

अब सबकी निगाहें 24-25 जुलाई पर टिकी हैं, जब ‘वॉर 2’ का ट्रेलर इंटरनेट पर धमाल मचाने वाला है। फैंस ऋतिक और एनटीआर की टक्कर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button