Uttar Pradesh

मौसम: दिन में हुई रात, आंधी संग बारिश से गर्मी गायब, किसानों को भारी नुकसान

लखनऊ, 10 अप्रैल 2025:

यूपी में रात से करवटें बदल रहे मौसम का मिजाज गुरुवार की सुबह होते-होते बिगड़ गया। राजधानी समेत तमाम जिलों में काले बादल छा गए। दिन में रात का एहसास हुआ। इस दौरान तेज आंधी संग बिजली कड़कती रही। जोरदार बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरे। जगह जगह जलभराव देखने को मिला। बदले मौसम ने गर्मी से राहत तो दिला दी लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सीतापुर में एक किसान की बिजली गिरने से मौत हो गई।

राजधानी समेत तमाम जिलों में मौसम बिगड़ा, शहरों में जलभराव ने किया परेशान

राजधानी व आसपास के जिलों समेत दूरदराज के जिलों में रात से ही काले बादलों ने आसमान में घेराबंदी शुरू कर दी थी। रात में सिर्फ तेज हवा आंधी की शक्ल में चली। इससे पारा गिर गया। भोर हुई तो सूरज देवता को बादलों के बाहर झांकने तक मौक़ा नहीं मिला। सुबह भी तेज आंधी के बीच बारिश शुरू हो गई। हवाओं के साथ लहराती बारिश के बीच बादलों के बीच बिजली कड़कती रही। बदले मौसम से शहरों में लोग घरों में ही कैद रह गए। स्कूलों में बच्चों की हाजिरी भी कम ही रही। सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। कुछ घण्टों की बारिश से सड़कों और गलियों में जबरदस्त जलभराव दिखाई दिया।

खेत-खलिहान में खड़ी व कटी फसलें तहस नहस हुईं , श्रावस्ती में गिरे ओले

इसके उलट गांवों का नजारा था यहां खेत में कटी और खड़ी फसल आंधी-पानी में बिछ गई। वहीं खलिहान में पड़ी फसल भी तहस नहस हो गई। श्रावस्ती जिले के सिरसिया क्षेत्र में ओले गिरने से फसल छलनी हो गई। आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि फूस से बनी झोपड़ियां धराशाई हो गईं और कमजोर शेड क्षतिग्रस्त हो गए। किसानों का कहना है कि अगर मौसम आने वाले दिन में फिर खराब हुआ तो बची फसल से भी हाथ धो बैठेंगे।

सीतापुर में किसान पर बिजली, महिला पर गिरी दीवार, दोनों की मौत

सीतापुर जिले में खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत हो गई। ग्राम पंचायत जनुवा मजरे मोचखुर्द में हरीश चंद्र (23) सुबह खेत मे गन्ना छीलने गए थे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान चली गई। वहीं, सकरन में बारिश के चलते गिरी पक्की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button