Lucknow City

गाते-बजाते जा रहे बारातियों में मच गई चीख-पुकार… बस से भिड़ा ट्रक, एक बाराती की मौत, 10 गंभीर

सुल्तानपुर से इटावा जा रही थी बारात, लखनऊ में किसान पथ पर डिवाइडर फांदते हुए विपरीत लेन में बस से भिड़ा ट्रक, बस में सवार थे 40 बाराती

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 26 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र में मंगलवार रात किसान पथ पर अनूप खेड़ा के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सुल्तानपुर से बारात लेकर इटावा जा रही एक निजी बस और डीसीएम (ट्रक) की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 40 बाराती सवार थे। हादसे में बस चालक और ट्रक क्लीनर सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इलाज के दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक बस रायबरेली रोड की ओर से सरोजनीनगर की तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहा एक डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदते हुए विपरीत लेन में जा घुसा और तेज रफ्तार से बस से भिड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीसीएम चालक को झपकी आने के चलते वाहन नियंत्रण खो बैठा जिससे टक्कर और भीषण हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई बाराती सीटों के बीच फंस गए। सूचना मिलने पर बिजनौर व सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

गंभीर घायलों में राजेश (40), साधुराम (55), अमरनाथ (50), लक्ष्मण यादव, वासुदेव, राजेश यादव, प्रदीप यादव, शकील, संतोष और संदीप शामिल हैं। दो बारातियों के पैरों में गंभीर फ्रैक्चर आया है। बुजुर्ग राम मझोर (70) को सिर की गंभीर चोट लगने पर सीएचसी ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अन्य घायलों को लोकबंधु अस्पताल व आसपास के निजी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। भीषण टक्कर के कारण किसान पथ पर देर शाम तक जाम लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button