Uttar Pradesh

उधार शराब नहीं दी तो होमगार्ड ने दुकान में लगा दी आग… फुटेज देख पुलिस ने आरोपी को दबोचा

अनमोल शर्मा

मेरठ, 8 सितंबर 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में दौराला थाना क्षेत्र स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में होमगार्ड ने पेट्रोल उड़ेलने के बाद आग लगा दी। हालांकि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन फुटेज देखने के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने डायल 112 में तैनात आरोपी होमगार्ड कपिल को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि कपिल ने दुकान पर उधार शराब मांगी थी सेल्समैन ने इंकार कर दिया, इसी के बाद उसने ये हरकत की।

दरअसल मेरठ के थाना दौराला में कपिल नाम का होमगार्ड डायल 112 पर तैनात है। शनिवार की रात वो क्षेत्र में ही अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचा। यहां उसने उधार में शराब मांगी तो सेल्समैन ने मना कर दिया। इसके बाद कपिल वहां से चला गया कुछ देर बाद लौटा तो दुकान बंद हो चुकी थी। उसने शटर के नीचे पेट्रोल छिड़क पर दुकान में आग लगा दी। घटना के बाद सीसीटीवी की फुटेज देखी गई। इसमें आग लगने वाला खाकी रंग की पैंट पहने और काले रंग का बनियान पहने दिखा। अपना मुंह गमछे से ढक रखा था वह शराब की दुकान पर आकर इधर-उधर देखता है और फिर बोतल से ज्वलनशील पदार्थ निकालता है और दुकान के शटर के नीचे उड़ेलकर उसमें आग लगा देता है। आग भड़कते ही वो फरार हो जाता है।

ये फुटेज देखने के बाद अंग्रेजी शराब के लाइसेंसी की तरफ से आरोपी होमगार्ड कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान होमगार्ड पर लगे आरोप की पुष्टि हुई। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि गिरफ्तार होमगार्ड कपिल ने पूछताछ में बताया कि उसने शराब मांगी थी और सेल्समैन ने देने से मना कर दिया गया। इससे वो गुस्से में आ गया था और उसने रात में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button