नई दिल्ली, 19 जून 2025
बॉलीवुड में तीन खान और उनकी दोस्ती का किस्सा कौन नहीं जानता। हर बार इन तीनों में से कोई ना कोई किसी भी सुपरस्टार के फिल्म सेट पर पहुंच सरप्राइज एंटी देकर लोगों को हैरान कर देते है। ठीक ऐसा ही कुछ हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के सेट पर हुआ, जहां अचानक से बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के आने पर सभी हैरान हो गए। दरअसल बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आगानी फिल्म को लेकर वैसे तो लगातार सुर्खियों में बने ही हुए हैं। फिल्म के पूरा होने के बाद अब आमिर अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच आमिर खान प्रोडक्शंस ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें किंग खान आमिर के सेट पर सरप्राइज विजिट करते नजर आए। न सिर्फ दंगल एक्टर सरप्राइज हुए, बल्कि सितारे ज़मीन पर के 10 नवोदित कलाकार शाहरुख खान को देखकर उत्साहित नजर आए ।
आमिर खान प्रोडक्शंस ने यूट्यूब पर 2.38 मिनट का वीडियो शेयर किया और लिखा, “क्या होता है जब दिलों का बादशाह चमकते सितारों से भरे सेट पर चलता है? पर्दे के पीछे का यह खास वीडियो शाहरुख, आमिर और हमारे बेहतरीन कलाकारों के बीच की मस्ती, गर्मजोशी और अविस्मरणीय पलों को कैद करता है।
वीडियो की शुरुआत शाहरुख खान की एंट्री से होती है, जहां वे उस हॉल में पहुंचते हैं जहां फिल्म के बाकी कलाकार और आमिर खान रिहर्सल कर रहे थे। इसके बाद शाहरुख उन कलाकारों से कहते हैं कि आमिर ने उन्हें टीम से मिलने के लिए कई बार बुलाया था। शाहरुख ने वीडियो में कहा, ‘उन्होंने मुझे कई बार कॉल और मैसेज किया है। आखिरकार, मेरे पास एक खाली दिन था और मैं बहुत खुश हूं कि मैं आया हूं।’ शाहरुख को अपने साथ पाकर कलाकार काफी खुश नजर आए।
बाद में शाहरुख खान इन कलाकारों के साथ मस्ती करते नजर आए और उन्होंने शाहरुख की फिल्म के डायलॉग्स सुनाए। कुछ कलाकारों ने शाहरुख को अपनी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बताया तो कुछ ने शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज को आजमाया। अंत में शाहरुख ने इन कलाकारों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म:
यदि हम फिल्म की रिलीज की बात करें तो सितारे ‘ज़मीन पर’ 20 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद बड़े पर्दे में वापसी करते हुए इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं। इस फिल्म को 2007 में आई ‘तारे ज़मीन पर’ सीक्वल भी कहा जा रहा है।