सलमान खान बॉलीवुड में करने वाले हैं धमाका

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

मुंबई . 4 सितंबर 

सलमान खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भाईजान की लगातार 6 फिल्में थिएटर में बवाल मचाएंगी। इससे पहले 2023 में सलमान खान की टाइगर 3 ने खूब पैसा कमाया था। फैंस को उम्मीद थी कि 2024 में उनकी फिल्म देखने को मिलेगी, पर ऐसा हुआ नहीं। ईद के मौके पर सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर अनाउंस की। उन्होंने बताया कि ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। अब उनकी बाकी की फिल्मों पर अपडेट आ गया है। उनकी अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट आ गई है और ये भी पता चला है कि वो कब-कब रिलीज होंगी.

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अगले साल ‘किक 2’ पर काम शुरू करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है, पर खबर है कि ये साल 2026 तक फ्लोर पर दस्तक देगी।

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, बड़ी अपडेट ये है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान 2’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इसके बाद ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की शूटिंग स्टार्ट होगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2027 तक सिनेमाघरों में आ सकती है।

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ वह सलमान खान भी नजर आएंगी। वरुण इस फिल्म में लीड एक्टर होंगे। वहीं आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सलमान खान और रजनीकांत का कैमियो रहेगा। इसकी रिलीज डेट 25 दिसंबर 2024 बताई जा रही है।

सलमान खान इस समय अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज हैं। वहीं, प्रतीक बब्बर इसमें विलेन का रोल प्ले करेंगे कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

सलमान खान की एक और नई फिल्म ‘द बुल’ भी जल्द बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। पहले खबर थी कि इसकी शूटिंग 2024 में ही शुरू होगी। लेकिन, फिर स्क्रिप्ट की वजह से फिल्म को री-शेड्यूल किया गया है। अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और करण जौहर की फिल्म ‘द बुल’ की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और ये फिल्म भी साल 2026 में रिलीज हो सकती है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *