कंगना हुई कंगाल

Shubham Singh
Shubham Singh

मुंबई , 19 सितंबर 2024

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के इंतजार में हैं। 6 सितंबर को यह मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन आखिरी वक्त पर इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई।

कंगना रनौत ने हाल में कुछ इंटरव्यू दिए हैं, जहां उन्होंने इमरजेंसी फिल्म को लेकर काफी सारी बाते कीं। इन्हीं में एक में उन्होंने अपना बंगला बेचने की बात बताई और ये भी बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

जहां पहले कंगना को सिख समुदाय को फिल्म के लिए धमकी मिली थी। वहीं, अब एडवोकेट ने एप्लीकेशन में कहा है कि कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ में न सिर्फ सिखों की छवि को गलत दिखाया है। साथ ही समुदाय के खिलाफ झूठे आरोप भी लगाए हैं। इसीलिए उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। अब इस मामले पर कोर्ट 5 दिसंबर को सुनवाई करेगी।

‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों किया है। अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी अहम रोल में हैं। इसमें सतीश कौशिक अहम रोल में दिखाई देंगे। और वह उनकी ये आखिरी फिल्म है, जो उनके निधन सालभर बाद रिलीज होनी है

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *