शिवओम दिक्षित
लखीमपुर खीरी, 24 दिसम्बर 2024:
यूपी के लखीमपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज चौकी के महेवा गांव में रविवार को उधार पैसे न मिलने पर एक दबंग युवक ने कोटेदार के घर में हंगामा कर दिया। आरोपी वसीम, जो कोटेदार शौकत अली का पड़ोसी है, ने पहले उनके बेटे से ₹20,000 की मांग की। जब पैसे देने से इनकार किया गया, तो वह गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आया।
मामला यहीं नहीं रुका। विरोध करने पर वसीम ने कोटेदार के बेटे की पिटाई की और बचाव में आई उसकी चाची पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं। आरोपी ने घर के दरवाजे और खिड़कियों को भी कुल्हाड़ी से तोड़ दिया। इसके बाद वसीम ने घर के टीन शेड पर चढ़कर तमंचा लहराया और जान से मारने की धमकी दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर शौकत अली ने पुलिस को तहरीर दी है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी वसीम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।