मनोरंजन डेस्क, 27 दिसंबर 2025:
देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ इस साल 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में यह बॉक्स ऑफिस से उतर गई। फिल्म ने भारत में करीब 14 करोड रुपये का ग्रास कलेक्शन किया। सीमित समय तक सिनेमाघरों में रहने के बाद अब मेकर्स ने इसे दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है।
स्क्रीन की कमी से प्रभावित हुआ कलेक्शन
मेकर्स के अनुसार, फिल्म की कमजोर कमाई की एक बड़ी वजह रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर मौजूद बड़ी फिल्में रहीं। कपिल शर्मा की फिल्म के साथ ही सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ और हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार फायर एंड ऐश’ पहले से लगी हुई थीं। इन बड़ी फिल्मों की वजह से ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को अपेक्षित स्क्रीन नहीं मिल सके, जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा।
जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में फिर लौटेगी फिल्म
फिल्म के निर्माता रतन जैन ने अब इसे एक और मौका देने का निर्णय लिया है। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को जनवरी 2026 में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स का मानना है कि बड़े रिलीज से दूर रहने पर फिल्म को दर्शकों तक बेहतर तरीके से पहुंचने का मौका मिलेगा। नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द की जाएगी।

कॉमेडी से भरपूर कहानी: गलतफहमी में चार शादियों का ट्विस्ट
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है, जो गलतफहमी के चलते चार लड़कियों से शादी कर लेता है। इसके बाद उसकी जिंदगी में हालात ऐसे उलझते हैं कि कहानी पूरी तरह कॉमेडी में बदल जाती है। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जिसमें हास्य और पारिवारिक मनोरंजन पर खास जोर दिया गया है।
कपिल शर्मा समेत मजबूत स्टार कास्ट
इस फिल्म में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, हीरा वरीना और मनजोत सिंह ने अहम किरदार निभाए हैं। अब री रिलीज के जरिए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल सकेगा।





