
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 19 मई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के केनौरा गांव में शराब के नशे में धुत युवक श्रवण ने अपने पिता हृदयलाल पर ईंट से हमला कर दिया। गहरे जख्म से पिता की जान चली गई। पिता को बचाने दौड़ी बहन अमीषा पर भी ईंट से वार कर दिया। मां विमला का आरोप है कि बहू मायके से नहीं आ रही थी इसलिए बेटा शराब पीकर अक्सर झगड़ा करता था।
अक्सर नशे में हंगामा करता था आरोपी बेटा
केनौरा गांव में हृदय लाल पत्नी विमला के साथ रहते थे। बेटे श्रवण की शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी इस समय मायके में रह रही है। मां विमला का कहना है कि बहू मायके से नहीं आ रही थी इसी बात को लेकर श्रवण अक्सर शराब के नशे में हंगामा करता था। कुछ दिन पूर्व उससे भी झगड़ा किया। रविवार की शाम वो किसी काम से घर से बाहर गई थी। इसी दौरान घर आये श्रवण ने पिता से विवाद शुरू कर दिया।
मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
पिता ह्र्दयलाल कुछ समझ पाता इससे पहले श्रवण ने उस पर ईंट उठाकर कई वार किए। गहरे जख्मों से लहूलुहान होकर ह्र्दयलाल वहीं गिर पड़ा। इसी बीच 18 साल की बहन अमीषा पिता को बचाने दौड़ी तो श्रवण ने उस पर भी कई वार किए। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस हृदयलाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गई। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमीषा का इलाज जारी है। पुलिस ने मां विमला की शिकायत पर श्रवण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।






