
मैनचेस्टर, 18 जुलाई 2025:
इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट के बयान के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि सिराज को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है।
23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया के कोच टेन डोशेट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जसप्रीत बुमराह ही नहीं, मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हम अक्सर मान लेते हैं कि सिराज जैसा तेज गेंदबाज होना सामान्य है, लेकिन असल में यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
सिराज इस सीरीज में अब तक तीन टेस्ट में 13 विकेट झटक चुके हैं और लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट अब उनके कार्यभार को लेकर गंभीर है। कोच के मुताबिक, “हर बार जब सिराज गेंदबाजी करते हैं, तो ऐसा लगता है कि कुछ खास होगा। वो लगातार दो साल से टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे हैं। ऐसे में उनके शरीर को भी थोड़ा ब्रेक मिलना चाहिए।”
गौरतलब है कि सिराज ने 2023 से अब तक खेले गए 27 टेस्ट में से 24 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और 569.4 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 67 विकेट लिए हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए काफी बड़ा आंकड़ा है। ओवर फेंकने के मामले में वह दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं।
अगर सिराज को आराम दिया जाता है, तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है, हालांकि अर्शदीप की फिटनेस पर भी निगरानी रखी जा रही है। चौथे टेस्ट से पहले बुमराह की भी उपलब्धता को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में भारत की गेंदबाजी आक्रमण को लेकर अंतिम फैसला मैच से ठीक पहले लिया जा सकता है।