नई दिल्ली, 7 अप्रैल 2025
नोएडा में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उसे नॉन-वेज बिरयानी मिली। यह मामला तब प्रकाश में आया जब उसका वीडियो, जिसमें उसने ‘जानबूझकर’ गड़बड़ी की शिकायत की थी, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के बाद नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और ऑर्डर पैक करने वाले रेस्तरां कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो में महिला ने बताया कि उसने स्विगी के ज़रिए लखनवी कबाब पराठा रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था । लेकिन जब उसे ऑर्डर मिला तो वह नॉन-वेज बिरयानी निकली। रोते हुए उसने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट ने जानबूझकर ऐसा किया। महिला ने बताया कि वह शुद्ध शाकाहारी है और अनजाने में उसने भोजन के कुछ निवाले खा लिए। उन्होंने दावा किया कि ऑर्डर देने के तुरंत बाद रेस्तरां बंद हो गया था और जब उन्होंने फोन करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। पुलिस ने रेस्तरां के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है तथा आगे की जांच जारी है।