Uttar Pradesh

अनिरुद्धाचार्य के बयान से महिला आयोग अध्यक्ष नाराज, कहा…माफी काफी नहीं, कार्रवाई होगी

मयंक चावला

आगरा, 27 जुलाई 2025:

यूपी में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कम समय मिली अधिक शोहरत से वो घटिया शब्दों के प्रयोग पर उतर आए हैं। माफी से काम नहीं चलेगा आयोग संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा।

वृंदावन के चर्चित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने लड़कियों को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। अब इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान भी सामने आईं हैं। उन्होंने व्यास पीठ पर बैठकर दिए गए इस बयान को शर्मनाक और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया।

डॉ बबिता चौहान ने कहा ऐसे बयान समाज में गलत संदेश देते हैं। इन्होंने गंदी और घटिया भाषा का प्रयोग किया है। या तो इनमें बुद्धि नहीं है या इन्हें कम समय में मिली शोहरत ने भ्रमित कर दिया है। विनाश काले विपरीत बुद्धि। महिलाओं के लिए इससे ज्यादा घटिया शब्द नहीं हो सकते। माफी मांगना काफी नहीं होगा, इस बयान का संज्ञान लिया जाएगा और इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। कथावाचक को सुनने के लिए 80 प्रतिशत महिलाएं पहुंचती है। इसके बावजूद महिला वर्ग के प्रति उनकी सोच ऐसी है। भीड़ में बच्चे शामिल रहते हैं वो क्या सीखेंगे। वही इस बयान पर महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कथावाचक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button