Uttarakhand

ऊन एक्सपो राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आगाज, मंत्री गणेश जोशी ने कहा…स्थानीय उत्पादों को मिलेगी पहचान

परेड ग्राउंड में किया गया आयोजन, मंत्री ने स्टॉलों का निरीक्षण कर ऊन उद्योग से जुड़े उत्पादों, नवाचारों व तकनीकों की जानकारी ली

राज किशोर तिवारी

देहरादून, 2 जनवरी 2026:

प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने परेड ग्राउंड में आयोजित ऊन एक्सपो राष्ट्रीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर ऊन उद्योग से जुड़े उत्पादों, नवाचारों और तकनीकों की जानकारी ली।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ऊन एक्सपो केवल उत्पादों की प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण आजीविका, पशुपालन और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऊन उत्पादन से पर्वतीय, ग्रामीण और मरुस्थलीय क्षेत्रों के किसान, पशुपालक, कारीगर और महिलाएं बड़ी संख्या में जुड़ी हुई हैं। Uttarakhand News

मंत्री ने कहा कि ऊन उद्योग हमारी परंपरा और कौशल से जुड़ा हुआ है और इसे समय के अनुसार तकनीक आधारित बनाना जरूरी है। इसके लिए बेहतर नस्ल विकास, वैज्ञानिक पशुपालन, ऊन की ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग और आधुनिक मशीनों का उपयोग आवश्यक है। सरकार इस दिशा में प्रशिक्षण और नीतिगत सहयोग दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान केवल उत्पादक न रहें, बल्कि मूल्य श्रृंखला का मजबूत हिस्सा बनें। इसके लिए किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने और सहकारी संस्थाओं व एफपीओ के माध्यम से संगठित ढांचा तैयार किया जा रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि ऊन एक्सपो जैसे आयोजन स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाने में सहायक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रदर्शनी देश के ऊन उद्योग को नई दिशा और गति प्रदान करेगी। https://thehohalla.com/uttarakhand-secretariat-takes-pledge-of-good-governance/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button