लखनऊ, 8 नवंबर 2025:
भारत का लक्ष्य अब साफ है, साल 2047 तक 30 Trillion Dollar Economy यानी 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना। लेकिन World Bank की नई रिपोर्ट बताती है कि यह सपना तभी हकीकत बनेगा जब भारत अपने financial system को और मजबूत करेगा और private investment को बढ़ावा देगा।
Digital India की ताकत- सबके हाथ में पहुंची financial services
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने हाल के वर्षों में Digital Public Infrastructure और सरकारी योजनाओं की मदद से financial inclusion में कमाल कर दिखाया है। अब देश के गांव-गांव तक banking services पहुंच चुकी हैं, और यही foundation भारत की future growth story का सबसे बड़ा base है।
Financial Sector को चाहिए और reforms
World Bank की Financial Sector Assessment (FSA) रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को cooperative banks पर निगरानी और सख्त करनी होगी। साथ ही regulatory departments को reorganize करके rules को और effective बनाना जरूरी है।
NBFC Sector पर World Bank की नजर
रिपोर्ट में scale-based regulation को positive step बताया गया है। यह system NBFC industry की अलग-अलग जरूरतों को पहचानता है और उन्हें better supervision में लाने में मदद करता है। साथ ही, रिपोर्ट ने credit risk management को और मजबूत करने की सलाह दी है ताकि banks और NBFCs सुरक्षित रहें।
Capital Market बना Growth Engine
World Bank के मुताबिक, भारत का capital market size GDP के 144% से बढ़कर 175% तक पहुंच गया है। यानी equity, government bonds और corporate bonds अब पहले से कहीं ज्यादा सक्रिय और diversified हो गए हैं।
Next Step – Capital बढ़ाने के नए रास्ते
रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि भारत को अब debt growth mechanism, risk-sharing facilities, और securitization platforms जैसे systems पर काम करना चाहिए ताकि capital raising और तेज़ हो सके।
Bottom Line -Smart Finance ही बनेगा Growth का Master Key
World Bank का संदेश साफ है, अगर भारत को 2047 तक 30 Trillion Dollar की economy बनना है, तो financial reforms, private capital और digital power को साथ लाना होगा। यही तीनों मिलकर भारत को दुनिया की सबसे तेज़ और मजबूत economy बनाने की कुंजी साबित होंगे।






