लंदन, 14 जून 2025:
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 साल बाद आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम किया है।
इस ऐतिहासिक जीत की पांच प्रमुख वजहें रही हैं। सबसे पहले, एडन मार्करम का दूसरी पारी में शानदार शतक, जिन्होंने 136 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने कप्तान बावुमा के साथ 147 रन की साझेदारी भी निभाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।
दूसरी अहम वजह रही कप्तान बावुमा की 66 रनों की संघर्षपूर्ण पारी। हालांकि उन्हें शुरू में जीवनदान मिला, जब स्टीव स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया। इस चूक ने ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान पहुंचाया।
तीसरी वजह रही तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में 5 और दूसरी में 4 विकेट शामिल रहे।
चौथी वजह थी ऑस्ट्रेलिया की कमजोर बल्लेबाजी। पहली पारी में केवल 212 और दूसरी में 207 रन ही बना सके। स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क को छोड़कर बाकी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे।
पांचवीं वजह लुंगी एनगिडी की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी रही। उन्होंने 3 अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी।
साउथ अफ्रीका की यह जीत क्रिकेट इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में दर्ज की जाएगी। 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह उनका दूसरा आईसीसी खिताब है, जिसने टीम के दशकों पुराने सपने को साकार कर दिया है।