National

IRS अधिकारी गौरव गर्ग से मारपीट के आरोपी योगेंद्र मिश्रा पहले भी रहे हैं विवादों में घिरे

लखनऊ, 30 मई 2025:
आयकर विभाग के लखनऊ कार्यालय में दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसने पूरे विभाग को हिला कर रख दिया है। गुरुवार को ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने 2016 बैच के डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के साथ उनके कमरे में बंद कर मारपीट की। इस हमले में गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

योगेंद्र मिश्रा, 2014 बैच के IRS अधिकारी हैं और पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं। मिश्रा पर जूनियर अधिकारियों को ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी देने, सीनियर अधिकारियों को फर्जी चैट बनाकर ब्लैकमेल करने और क्रिकेट लीग के दौरान अनुशासनहीनता जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं।

हाल ही में काशीपुर ट्रांसफर होने के बाद मिश्रा ने ड्यूटी जॉइन नहीं की और मेडिकल लीव लेकर लखनऊ में ही सक्रिय रहे। विभाग ने उनके खिलाफ कई नोटिस जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने ट्रांसफर के लिए गौरव गर्ग को जिम्मेदार मानते हैं, इसी रंजिश में यह घटना हुई।

एक अन्य विवाद में, आयकर विभाग की स्पोर्ट्स लीग के दौरान मिश्रा ने टीम में न खिलाए जाने पर क्रिकेट पिच पर लेटकर विरोध जताया था, जिससे काफी हंगामा हुआ। उस समय भी उन्हें प्रिंसिपल कमिश्नर की चार्जशीट की धमकी के बाद ही पिच से हटना पड़ा था।

फिलहाल आयकर विभाग ने इस घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। हजरतगंज थाना पुलिस के अनुसार अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर गर्ग का हाल जाना और कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे प्रकरण ने विभागीय गरिमा और प्रशासनिक अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button