मुम्बई, 26 अक्टूबर 2024
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वह महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण करके दंगा कराने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि योगी जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह एक प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।
संजय राउत ने कहा कि
‘”योगी बाबाजी आदित्यनाथ जी का हम उनका आदर करते हैं ।”
उन्होंने कहा कि बाबा जी महाराष्ट्र में यहां आकर क्या करेंगे? वह अपने उत्तर प्रदेश में तो लोक सभा चुनाव में अपनी पार्टी को बचा नही पाए। अयोध्या और चित्रकूट तक तो बचा नही सके।
शिव सेना के नेता ने कहा कि यहां ना कोई बटेगा ना कोई कटेगा, यह महाराष्ट्र है।