अनमोल शर्मा
मेरठ, 20 जुलाई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर महादेव का जलाभिषेक किया। इसके बाद मेरठ पहुंचकर कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए। इस मौके पर एक सभा में उन्होंने कांवड़ियों से मुखातिब होकर कहा कि सरकार यात्रा को सुगम बनाने की कोशिश में जुटी है। कुछ लोग इसे बदनाम करना चाहते हैं। कुछ उपद्रवी अंदर छिपे हैं उन्हें पहचानें और सूचना दें। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम गाजियाबाद में पूजन दर्शन के बाद हेलीकॉप्टर से मेरठ-मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करते हुए मोदीपुरम स्थित शोभित यूनिवर्सिटी में उतरे। हाईवे पर दुल्हेड़ा चौकी के पास लगे स्टेज से सीएम ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा युवा, बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग सब कावड़ लेकर चल रहे है जो सद्भाव की मिसाल है। सरकार ने, संगठनों ने पुख्ता व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो।
श्रद्धा और भक्ति से भरी इस कांवड़ यात्रा को कुछ लोग बदनाम करने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। कांवड़ यात्रा में कुछ उपद्रवी लोग छुपे हुए है। उन्होंने कांवड़ियों से अपील की अपने बीच ऐसे लोगों को पहचानें और प्रशासन को सूचना दें।
भगवान भोलेनाथ मंगल के देवता है। इस यात्रा में दूसरे की परेशानियों का भी ध्यान रखें, हमारा दायित्व बनता है कि सब व्यवस्था का ध्यान रखें। शिवभक्त खुद स्वच्छता का ध्यान रखे ताकि कोई बदनाम करने का प्रयास न करे। स्वयं कानून को हाथ में न ले और पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कावड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया है उनकी सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं। उनके पोस्टर चस्पा करें, सख्त कार्यवाही होगी।