Uttar Pradesh

योगी ने दिए शिक्षकों को पुरस्कार, कहा…पहले सिफारिश पर आते थे नाम, अब काम को सम्मान

लखनऊ, 5 सितंबर 2025 :

यूपी की राजधानी स्थित लोकभवन में शुक्रवार को प्रदेश भर से शिक्षक जमा हुए। शिक्षक दिवस पर आयोजित खास सम्मान समारोह में सीएम योगी ने हिस्सा लेकर शिक्षकों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर योगी ने कहा कि मैं स्वयं इस समारोह में आने के लिए उत्सुक था क्योंकि ये सिर्फ शिक्षक नहीं वरन वर्तमान व भावी पीढ़ी का भी सम्मान है। 2017 से पहले सम्मान के लिए सिफारिश पर नाम आते थे। अब उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उनकी सेवा का पुरस्कार दिया जा रहा है।

शिक्षक व शिक्षा मित्रों को मिलेगी कैशलेश इलाज की सुविधा

लोक भवन सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कार के लिए चयनित 81 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सीएम योगी ने 2,204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट दिए। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित 1236 स्मार्ट क्लासों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बाल कथा संग्रह ‘गुल्लक’, शैक्षिक नवाचारों के संकलन ‘उद्रम’ एवं बाल वाटिका हस्तपुस्तिका का विमोचन कर ‘उद्गम’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग की। सीएम ने कहा कि शिक्षक दिवस से पहले मैंने प्रमुख सचिव से खुद पूछा कि क्या तैयारी हो रही है। मैंने उनसे कहा कि मैं चाहे जहां रहूं इस कार्यक्रम में जरूर भाग लेने पहुंचूंगा। सीएम ने शिक्षकों के लिए कैशलेश उपचार की सुविधा देने की घोषणा की। इससे बेसिक, माध्यमिक के राजकीय, एडेड, सेल्फ फाइनेंस के सभी शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इससे करीब नौ लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे। इसमें शिक्षामित्रों, अनुदेशक, रसोइया को भी जोड़ा जाएगा। यानी इन सभी को भी चिकित्सा का लाभ मिलेगा। शिक्षामित्र, अनुदेशक का मानदेय भी जल्द बढ़ेगा। इसके लिए कमेटी बन गई है। सीएम ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने वाली है। उसके आधार पर सकारात्मक निर्णय लेंगे।

पहले पुरस्कार के लिए जिले के दफ्तरों में डेरा डाले रहते थे शिक्षक

सीएम ने इस मौके पर पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 से पहले मैंने देखा कि जो शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में डेरा डाले रहते थे। उनके नाम सिफारिश से ऊपर भेज दिए जाते थे। उन्हीं को सम्मान मिलता था। मैंने खुद देखा कि जो नाम इस क्षेत्र में काफी बदनाम थे उन्हें पुरस्कार दिया गया। बेहतर काम करने वाले मन मसोस कर रह जाते थे। पूर्व की सरकारों ने शिक्षा और शिक्षक की दुर्गति कर रखी थी। इसके बाद हमने शिक्षकों के सम्मान के लिए पैरामीटर तय किये और सम्मान का सिलसिला शुरू किया। आज बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक सम्मानित होकर अपनी अमूल्य सेवाओं से औरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बने हैं।

एससीईआरटी पुस्तकों में करे भारतीय पात्रों का चयन

सीएम ने कहा कि एससीईआरटी से कहना चाहूंगा कि पुस्तकों में पात्रों का चयन जब भी करें, तो ध्यान रखें कि वह पात्र भारतीय हों। हमारे यहां रामायण और महाभारत से अच्छे पात्र कहीं नहीं मिलेंगे। जब हमारे घरों में दादी-नानी कहानी सुनाती हैं तो देश के महापुरुषों और नायकों की कहानियां सुनाती हैं। ताकि बच्चे उनके जैसा बनने के बारे में सोचें। बच्चों को खेल खेल में सिखाइए। किताबें पतली रखें, बहुत मोटी न हों, उसे देखकर बच्चे भागें नहीं, बल्कि पढ़ने के लिए रुचि पैदा हो। इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह व माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने भी अपने विचार रखे।

सम्मानित शिक्षकों (बेसिक व माध्यमिक) की पूरी लिस्ट देखें-

1- प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-

– अलीगढ़- राज कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय रोहिना सिंहपुर धनीपुर

– अंबेडकरनगर- राम पलट सिंह- सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना कटेहरी

– अमेठी- किरन सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय माधवपुर, गौरीगंज

– औरैया- हेमलता, सहायक अध्यापक, रठगांव (कंपोजिट) एरवा कटरा

– आगरा-बहोरन सिंह, सहायक अध्यापक, पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय बल्हेरा कम्पोजिट अकोला

– अयोध्या- अनूप मल्होत्रा, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर 2 हरिंगटनगंज

– आजमगढ- अभिमन्यु यादव, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय सरायमीर मिर्जापुर

– बागपत- श्रीमती ममता, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय टटीरी नं.- 1 बागपत

– बहराइच- मनोज कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा गाजीपुर, कैसरगंज

– बलिया-बृजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय, उससा, पंदहा

– बलरामपुर- भानु प्रकाश मिश्र, प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय सरायखास, रहेरा बाजार

– बांदा- रश्मि अग्रवाल सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी, बडोखर खुर्द

– बाराबंकी- लक्ष्मी सिंह, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय मनेरा

– बरेली-जितेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय फैजनगर, भूटा

– बस्ती- राजीव उपाध्याय, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय अगई भगाड, बहादुरपुर

– भदोही- संतोष कुमार सिंह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय डभका, औरई

– बिजनौर- सुनील कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय स्योहारा प्रथम

– बंदायू- हृदेश चंद्र, माथुर- प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय चतुरी नगला, कादर चौक

– चन्दौली- हरीचरन राम, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरी, चंदौली

– चित्रकूट- शिव भूषण त्रिपाठी, सहायक अध्यापक , उच्च प्राथमिक विद्यालय रेस्या, रामनगर

– देवरिया- शीला चतुर्वेदी, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय वैरौना, देवरिया

– इटावा- निशा सक्सेना, सहायक अध्यापक, पीएम श्री कंपोजिट स्कूल कार्धनी, बडपुरा

– फर्रुखाबाद- अनिल कुमार सिंह गंगवार, प्रधानाध्यापक, आदर्श विद्यालय पितौरा, कायमगंज

– फतेहपुर- सीमा सविता, प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय जहानाबाद देवमाई

– फिरोजाबाद- मनीषा रानी, प्रधानाध्यापक, कंपोजिट विद्यालय जरौली कला फिरोजाबाद

– गौतमबुद्ध नगर- सुमन यादव, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय चौड़ा सहादतपुर बिसरख

– गाजियाबाद- प्रमोद कुमार, सहायक अध्यापक, पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय सुहाना मुरादनगर

– गाजीपुर- ऋतु श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय डिलिया गाजीपुर

– गोण्डा- वन्दना पटेल, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय महेशपुर नवाबगंज

– गोरखपुर- प्रमोद कुमार सिंह, सहायक अध्यापक, पीएमश्री कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसका पिपराइच

– हाथरस- रोहताश कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय धाधऊ, सहपड

– हरदोई- होरीलाल, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय अगमपुर, शाहाबाद

– जौनपुर- सतीश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक, उच्चप्राथमिक विद्यालय अशोकपुरकलां, सुझ्याकला

– कन्नौज- सरिता गौतम, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय आसकरनपुरवा, कन्नौज

– कानपुर देहात- प्रताप नारायन, सहायक अध्यापक, डिलौलिया (संविलयन) डेरापुर

– कानपुर नगर- राजन लाल, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बंसठी प्रथम, चौबेपुर

– कासगंज- राकेश कुमार राजपूत, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय महद्धा, अमापुर

– कुशीनगर- शंकर दयाल पाठक, सहायक अध्यापक, पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय अगडरिया रामकोला

– लखीमपुर खीरी-मोहिनी श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय फूलबेहड

– ललितपुर- सचिन निरंजन, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय टैनगा

– लखनऊ- अंजलि सक्सेना- प्रधानाध्यापक, पीएमश्री बेमिक विद्यालय खुशहालगंज, काकोरी

– महराजगंज-श्रीचन्द, प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय सेजार महदेवा, फरेंदा

– महोबा- आभा मिश्रा, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरा कबरई

– मैनपुरी- दिनेश कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बडेरी, मैनपुरी

– मथुरा- गुरु प्यारी मतसंगी, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरजापुर मथुरा

– मऊ- शिवाकान्त सिंह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय भरचिया कादीपुर कोपागंज

– मेरठ- रेनू सिंह कदान, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय खिर्वा जलालपुर सरूरपुर

– मिर्जापुर- शीला देवी, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बसही कला, लालगंज

– मुरादाबाद- रविन्द्र पाल सिंह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसिया, मुरादाबाद

– पीलीभीत- चर्चा सक्सेना, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय, पकड़िया नौगवां ललौरीखेड़ा

– प्रतापगढ- वंदना सिंह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही, बाचा बेलखरनाथ धाम

– प्रयागराज- रीना मिश्रा, सहायक अध्यापक, संविलियन विद्यालय चक सिकन्दर, सैदाबाद

– रायबरेली- राज लक्ष्मी वर्मा सहायक अध्यापक, उच्च प्रार्थमिक विद्यालय, सुदौली

– रामपुर- ऋचा शर्मा, प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय सोहना, शाहबाद

– सहारनपुर- रणधीर सिंह, सहायक अध्यापक ढिक्का कलां (समय), सरसचा

– संभल- राखी अग्रवाल, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट चिद्यालय विद्यालय जनेटा बनियाखेडा

– संतकबीर नगर- राम सनेही यादव, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटवा खलीलाबाद

– शाहजहांपुर- डॉ चिनय कुमार भट्ट, सहायक अध्यापक, संविलियन विद्यालय शाहवेगपुर, ददरौल

– शामली- संजय कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विदयालय एलम, अलिउम

– श्रावस्ती-अशोक कुमार, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना नगर अलिउम पंचायत हरिहरपुर रानी

– सिद्धार्थ नगर- मुस्तन शेरुल्लाह, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदया, शोहरतगढ

– सीतापुर- शिवगत द्विवेदी, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय पैगंबरपुर, नगर महमूदाबाद

– सोनभद्र- शालिनी गुप्ता, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय मुधेवा, म्योरपुर

– सुल्तानपुर- बबीता सिह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक सुल्तानपुर विद्यालय, कुरेभार

– उन्नाव- सविता दीक्षित, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण बांगरमऊ, बांगरमऊ

– वाराणसी- चक्रधर चंद्र चौबे, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नहयानीपुर, सेवापुरी

2- माध्यमिक शिक्षा विभाग के चयनित शिक्षक-

– राम प्रकाश गुप्त- प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर

– छाया खरे- विज्ञान शिक्षक, आर्य महिला इंटर कालेज वाराणसी

– कोमल त्यागी- वाणिज्य शिक्षक, महर्षि दयानंद विद्यापीठ गाजियाबाद

– राजेश कुमार पाठक- प्रधानाचार्य, हाथी बरनी इंटर कालेज,वाराणसी

– हरिश्चंद्र सिंह- विज्ञान शिक्षक, बीकेटी इंटर कालेज लखनऊ

– अम्बरीश कुमार- विज्ञान शिक्षक, बनारसी दास इंटर कालेज खेड़ामुगल, सहारनपुर

– प्रीति चौधरी- गणित शिक्षक, राजकीय बालिका इंटर कालेज हसनपुर,अमरोहा

– उमेश सिंह- शिक्षक, उदय प्रताप इंटर कालेज, वाराणसी

– डा. दीपा द्विवेदी- शिक्षक, पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज, सुलतानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button