Uttar Pradesh

“योगी ने बहराइच में आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों पर किया जोरदार हमला”

बहराइच,20 मार्च 2025

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में एक सभा के दौरान औरंगजेब और सैयद सालार मसूद गाजी का नाम लिए बिना जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति और परंपरा का सम्मान पूरी दुनिया कर रही है, और ऐसे में किसी आक्रांता का महिमामंडन देशद्रोह की नींव डालने जैसा है। योगी ने कहा कि स्वतंत्र भारत किसी भी आक्रांता को स्वीकार नहीं कर सकता, जो भारत के महापुरुषों का अपमान करता है और सनातन संस्कृति पर प्रहार करता है।

मुख्यमंत्री ने बहराइच की ऐतिहासिक अहमियत को भी उजागर किया और बताया कि यह भूमि महर्षि बालार्क के आश्रम से जुड़ी हुई है। उन्होंने महाराजा सुहेलदेव का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांताओं को हराकर भारत की विजय पताका फहराई थी। योगी ने बताया कि इस शौर्य के कारण 150 वर्षों तक कोई विदेशी आक्रांता भारत पर हमला करने की हिम्मत नहीं कर सका। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों ने इस ऐतिहासिक भूमि की पहचान को पुनः स्थापित करने के प्रयास किए थे, लेकिन वास्तविक कार्य नहीं हो पाया।

मुख्यमंत्री ने बहराइच में मिहीपुरवा तहसील के उद्घाटन के बाद जिले में विकास कार्यों पर जोर दिया। उन्होंने नए बाईपास की स्वीकृति देने की घोषणा की, जिससे लखनऊ से बहराइच का सफर सिर्फ एक घंटे में तय किया जा सकेगा। योगी ने यह भी कहा कि जल्द ही महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा और हमें इन वीरों के शौर्य को कभी नहीं भूलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button