
लखनऊ, 16 जून 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गत आठ जून को औरैया में हजारों किसानों के बीच किया गया वादा पूरा कर दिया। प्रदेश के 22 जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मक्का की खरीद किसानों से शुरू हो गई है। 2225 रुपये प्रति कुंतल होने वाली खरीद का पेमेंट सरकार सीधे किसानों के खातों में भेजेगी। खरीद 31 जुलाई तक चलेगी।
औरैया में मक्का किसान सम्मेलन में किया था एमएसपी पर खरीद का वादा
बता दें कि सीएम ने गत आठ जून को औरैया जिले में मक्का किसान सम्मेलन में भाग लिया था। इससे पहले उन्होंने हेलीकॉप्टर से कन्नौज इटावा कानपुर देहात आदि इलाकों में मक्के की फ़सल से लहलहाते खेतों के जायजा लिया था। उन्होंने सम्मेलन में आये कई जिलों से आये किसानों से मक्के का जल्द एमएसपी घोषित कर खरीद शुरू करने का एलान किया था। इसी के तहत सीएम ने अपना वादा पूरा कर दिया।
31 जुलाई तक होगी खरीद, 2225 रुपये प्रति कुंतल रखी गई एमएसपी
प्रदेश के 22 जनपदों में रविवार यानी 15 जून से मक्का खरीद का काम शुरू कर दिया गया है। इसका एमएसपी 2225 रुपये प्रति कुंतल रखा गया है। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से रबी फसल में पहली बार सीधे मक्का की खरीद कर रही है। यह खरीद 31 जुलाई तक चलेगी। क्रय केंद्रों पर सुबह 9 से शाम छह बजे तक खऱीद की जाएगी।
इन 22 जनपदों में होगी मक्का खरीद
बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, औरैया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, बहराइच, बलिया, गोंडा, संभल, रामपुर, अयोध्या व मीरजापुर
किसानों को इन खास बातों का रखना होगा ध्यान
– मक्का की बिक्री के लिए किसानों को fcs.up.gov.in या मोबाइल ऐप यूपी किसान मित्र पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
– पंजीकृत किसानों से ही मक्का क्रय किया जाएगा। इससे उन्हें एमएसपी का भी लाभ मिलेगा।
– किसान यूज किये जा रहे मोबाइल नंबर से ही पंजीकरण कराएं, जिससे ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकें।
– किसान का बैंक खाता आधार से लिंक हो। बैंक द्वारा एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) पोर्टल पर मैप्ड व सक्रिय होना आवश्यक
– मक्का का भुगतान पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में होगा
– किसानों की सुविधा के लिए नॉमिनी की व्यवस्था
– किसान किसी भी सहायता/समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर- 18001800150 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं।






