
अलीगढ़, 10 अप्रैल 2025
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक शादी से नौ दिन पहले अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया। यह अजीबो-गरीब प्रेम कहानी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। दूल्हे की यह हरकत न केवल दुल्हन और उसके परिवार के लिए सदमे की वजह बनी, बल्कि अब दामाद ने ससुर को फोन कर धमकाना भी शुरू कर दिया है।
मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है। जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल नाम के युवक से तय की थी, जो थाना छर्रा क्षेत्र का निवासी है। लेकिन शादी से ठीक 9 दिन पहले राहुल, शिवानी की मां के साथ फरार हो गया। जितेंद्र ने बताया कि राहुल और उनकी पत्नी पिछले तीन महीनों से फोन पर लगातार संपर्क में थे। यहां तक कि वे रोज़ाना 22 घंटे तक बात करते थे।
घटना के बाद जब जितेंद्र ने राहुल से संपर्क किया, तो पहले वह मुकर गया कि उनकी पत्नी उसके साथ नहीं है। लेकिन फिर उसने स्वीकार कर लिया और उल्टा जितेंद्र को धमकी दी—”20 साल रह लिए ना इसके साथ, अब भूल जाओ उसे। दोबारा फोन मत करना।”
दुल्हन शिवानी का कहना है कि उसकी मां ने राहुल के कहने पर घर से ₹3.5 लाख नकद और ₹5 लाख के गहने भी साथ ले लिए और दोनों फरार हो गए। लड़की के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और राहुल ने मिलकर धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने दोनों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए हैं और गुमशुदगी की जांच शुरू कर दी है। परिवार चाहता है कि महिला और राहुल को ढूंढकर गहने और नकदी वापस दिलवाई जाए। लड़की की तबीयत भी बिगड़ गई है और उसे घर पर ही इलाज दिया जा रहा है। शिवानी का कहना है, “मेरे लिए अब मेरी मां मर चुकी है।”