Barabanki City

दोस्तों से बात करते-करते युवक को चुपके से उठा ले गई मौत…तड़प उठा परिवार, ऐसे हुई अनहोनी

पीरबटावन पूर्वी में रहने वाला जैनुल आलापुर स्थित एक आरा मशीन पर लकड़ी लेने गया था, जहां वह अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था, डॉक्टर को हार्ट अटैक का शक

बाराबंकी, 14 दिसंबर 2025:

बाराबंकी शहर में रहने वाले एक युवक की अचानक मौत हो गई। दोस्तों के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहा युवक अचानक सीने में दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबटावन पूर्वी स्थित इस्लामा मस्जिद के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान पीरबटावन पूर्वी निवासी जैनुल आब्दीन (28) पुत्र मोहम्मद सईद के रूप में हुई है। जैनुलाब्दीन आलापुर स्थित एक आरा मशीन पर लकड़ी लेने गया था, जहां वह अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था।

करीब एक मिनट तक सब कुछ सामान्य रहा। इसके बाद जैनुलाब्दीन कुछ कदम इधर-उधर टहला और बालों पर हाथ फेरा। इसी दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा और वह बात करते-करते मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ा। पहले तो उसके दोस्त कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह अचेत अवस्था में था।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़ पड़े और युवक को तत्काल कार से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।

जैनुलाब्दीन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी अस्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे छह माह का बेटा जोहान और तीन वर्षीय बेटी जायरा को छोड़ गया है। वह अपने भाई कमरुद्दीन व दो बहनों में सबसे छोटा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button