
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 5 मई 2025:
यूपी के वाराणसी जनपद स्थित कैंटोनमेंट इलाके में एयरफोर्स के रिहायशी क्वार्टर की ऊंची दीवार लांघकर एक युवक परिसर में दाखिल हो गया। निगरानी कर रहे जवानों ने उसे दबोच लिया। युवक ने बताया कि वो दोस्तों से एक हजार की शर्त जीतने के लिए अंदर घुसा था। उसके पास कोई पहचान सम्बंधी दस्तावेज न मिलने से पुलिस उसकी कहानी सुनकर साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है।
बिहार का है युवक, दोस्त से लगाई थी दीवार फांदने के लिए एक हजार की शर्त
पकड़ा गया गोलू (18) वर्ष बिहार के सारण का रहने वाला है और सीएनजी ऑटो चलाता है, वाराणसी में घूमने आया था। गोलू के मुताबिक दोस्त प्रशांत कुमार से हंसी-मजाक में 1000 रुपये की शर्त लगाई कि वह एयरफोर्स कैंपस की दीवार फांद सकता है। बिना ज्यादा सोचे, गोलू ने रात के अंधेरे में दीवार फांद ली और अंदर आ गया।
निगरानी कर रहे जवानों ने दबोचा, संदिग्ध मान पुलिस को सौंपा
कैंपस की निगरानी कर रहे एयरफोर्स के जवानों ने CCTV कैमरों और फ्लडलाइट्स की मदद से गोलू को दीवार फांदते ही देख लिया। उसे दबोच लिया गया और परिसर में तुरंत तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई और संदिग्ध नहीं मिला। गोलू को तुरंत कैंट थाने ले जाया गया।
पहचान पत्र न मिलने से पुलिस को कहानी पर नहीं हो रहा यकीन, हर पहलू पर जांच जारी
कैंट थाने की पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की। पूछताछ में गोलू ने दोस्त प्रशांत से लगाई गई शर्त का जिक्र करते हुए पूरा किस्सा बताया। कहा कि उसकी कोई गलत मंशा नहीं थी। फिलहाल पुलिस को उसका कोई पहचान पत्र नहीं मिला। वहीं संवेदनशील इलाके में उसकी हरकत ने जांच एजेंसियों के भी कान खड़े कर दिए हैं । आईबी व एलआईयू और स्थानीय पुलिस अब हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।






