CrimeUttar Pradesh

युवक ने थाने में दी जान… परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़, पुलिस ने भांजी लाठियां

आजमगढ़, 31 मार्च 2025:

यूपी के आजमगढ़ जिले में छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए युवक ने थाने में खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह परिजनों ने घटना के खिलाफ पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। परिजनों ने पुलिस पर अवैध हिरासत, बिना खबर दिए लाश का पोस्टमार्टम कराने के साथ हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस नाराज परिजनों को नहीं मना पाई आखिरकार पथराव और तोड़फोड़ होने लगी तो पुलिस ने भी उन्हें खदेड़ने लगी।

छेड़खानी का लगाया गया था आरोप, 29 मार्च से पुलिस हिरासत में था युवक

मामला जिले के तरवां थाना क्षेत्र का है। यहां नूरपुर भंवर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। तहरीर मिलने पर पुलिस आरोपी युवक बीस वर्षीय सनी को बीते 29 मार्च को थाने ले आई। सनी तभी से थाने में ही बंद था। परिजन उसके वापस आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन सोमवार की सुबह उन्हें सनी की मौत की खबर मिली।

बिना सूचना दिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर भड़के परिजन

पता चला कि सनी ने थाने में ही हिरासत के दौरान अंदर बने वॉशरूम में पैजामे के नाड़े के सहारे फांसी लगा ली। हड़बड़ाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया। इधर परिजन भी थाने आ गए तो उन्हें पता चला कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है इसी बात पर सभी भड़क गए। नाराज होकर वहां खड़े पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ भी की।

पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, गाड़ी तोड़ी, पथराव से मची भगदड़

परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने सनी की हत्या की है। 29 मार्च से थाने में बिठाए रखा अगर दोषी था तो उसे जेल भेज देते। यहीं नहीं चुपचाप लाश को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया। हंगामा कर रहे परिजनों को मनाने के लिए पुलिस अफसर घण्टों से जुटे हैं। विवाद तूल पकड़ने लगा तो पथराव शुरू हो गया इसके बाद पुलिस ने भी लाठियां भांजनी शुरू कर लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button