Uttar Pradesh

युवक ने की खुदकुशी, खुद को बताया निषाद पार्टी का नेता, कैबिनेट मंत्री व बेटों पर लगाए गंभीर आरोप

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर,16 फरवरी 2025:

यूपी के गोरखपुर मंडल में शामिल महराजगंज जिले में पनियारा क्षेत्र के नरकटहा गांव में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। निषाद पार्टी के नेता कहे जाने वाले मृतक धर्मात्मा निषाद द्वारा खुदकुशी से पूर्व फेसबुक पर की गई पोस्ट में सरकार के कैबिनेट मंत्री व उनके बेटों पर उत्पीड़न के गम्भीर आरोप लगाए गए है। मौके पर जमा भारी मजमे में काफी आक्रोश दिखाई पड़ा। परिजन भी केस दर्ज न होने तक अंतिम संस्कार से मना करते हुए खुद भी आत्महत्या करने की चेतावनी दे दी।

फेसबुक अकाउंट पर छोड़ी पोस्ट में किया पार्टी के लिए संघर्ष का जिक्र

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहा में रहने वाले 29 वर्षीय धर्मात्मा निषाद का शव घर में ही फंदे से लटका मिला। खुदकुशी के ये मामला उस समय तूल पकड़ गया जब उसके फेसबुक अकाउंट पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट दिखाई दी। इस पोस्ट में उसने शुरुआत मैं जिन्दगीं की लड़ाई हार गया लिखकर की। इसके बाद उसने अपने समाज के लोगों के लिए संघर्ष का जिक्र करते हुए उसने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद व उनके बेटे प्रवीण व श्रवण निषाद का नाम लिया और गम्भीर आरोप लगाए।

कहा- मंत्री व उनके बेटे राजनीति के लिए कर रहे समाज का शोषण

उसने अपनी पोस्ट में पार्टी के लिए दस सालों तक विभिन्न पदों पर काम कर संगठन को मजबूत करने का जिक्र किया और कहा कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता के कारण बीते दो सालों से मुझे हर तरीके से परेशान किया जा रहा है। कई घटनाक्रम का जिक्र कर मृतक धर्मात्मा ने आखिर में ये कहा अपनी राजनीति के लिए समाज के लोगों का शोषण किया जा रहा है। अन्य दलों व निषाद पार्टी में कोई अंतर नहीं। मेरे परिवार की सुरक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी अब निषाद समाज की है।

बड़े भाई ने दी पुलिस को तहरीर, अंतिम संस्कार से किया इंकार

मौके पर प्रभारी निरीक्षक पनियरा भी मय फोर्स के साथ पहुंचे है। शव मिलने के बाद उसके जिंदा होने की उम्मीद में परिजन पीपीगंज ले गये। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर परिजन घर वापस आ गए खबर फैलते ही वहां मजमा एकत्र हो गया। उसके बाद उसे घर वापस लाए। मृतक के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने भी पोस्ट में आरोपित बड़े जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। ऐसा नहीं होने पर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात कहते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button