मयंक चावला
आगरा, 8 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चेकिंग के दौरान जीआरपी को नोटों से भरा एक बैग मिला। बैग में 500-500 सौ के इतने नोट थे कि पुलिस कर्मी उन्हें गिनते-गिनते थक गए।
इतने रुपयों का नहीं मिला कोई वारिस
हुआ ये कि केरला एक्सप्रेस ट्रेन में कैंट स्टेशन पर आगरा जीआरपी के जवान रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक बैग लावारिस मिला। उसे खोला तो अंदर नोटों के बंडल थे। नोट 500–500 रुपये के थे। बैग के बारे में पुलिस ने बोगी के यात्रियों से पूछताछ की लेकिन उसका कोई वारिस नहीं मिला।
25 से 30 लाख रुपये के होंगे नोट
ऐसे में पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में लिया और नोट गिनना शुरू किया। जीआरपी ने बैग में 25 से 30 लाख रुपये के नोट होने की बात कही है। गिनती करने के साथ जीआरपी जांच कर रही है कि ट्रेन में इतनी बड़ी रकम लेकर कौन यात्रा कर रहा था। उसने नोट छोड़ क्यों दिए?