National

काउंटी क्रिकेट में चमके युजवेंद्र चहल, इंग्लैंड में चटकाए 4 विकेट

कैंटरबरी (इंग्लैंड), 4 जुलाई 2025:
टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में खेले गए काउंटी डिवीजन-2 के 34वें मुकाबले में नॉर्थम्प्टनशायर की ओर से खेलते हुए चहल ने केंट के खिलाफ दूसरी पारी में 4 अहम विकेट झटके। इस प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे शीर्ष स्तर की क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मैच में केंट की पहली पारी में चहल को कोई सफलता नहीं मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी स्पिन का जादू बिखेरते हुए 30 ओवर में 6 मेडन डालकर 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके द्वारा फेंकी गई एक गेंद ने बल्लेबाज एकांश सिंह का ऑफ स्टंप उड़ा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह नजारा मैच के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला, जिसमें गेंद लेग स्टंप के बाहर गिरकर टर्न लेते हुए सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी।

इस मैच में नॉर्थम्प्टनशायर ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 722 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जबकि केंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 566 रन बनाए थे। दूसरी पारी में केंट के 8 विकेट 135 रन पर गिर चुके थे और नॉर्थम्प्टनशायर जीत के काफी करीब था, लेकिन मैथ्यू क्विन और जोय एविसन की नौवें विकेट की साझेदारी ने मैच ड्रॉ करा दिया।

मैच के बाद चहल ने कहा, “मैं अपनी टीम की जीत चाहता था, लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है और इस टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं।”

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में भी चहल ने हैट्रिक लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। अब इंग्लैंड की धरती पर उनकी फिरकी एक बार फिर चर्चा में है, जो भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button