सगारेड्डी, तेलंगाना | 30 जून 2025
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री के रिएक्टर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 20 मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाका सुबह करीब 9 बजे हुआ और इसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई मजदूर विस्फोट की ताकत से 100 मीटर दूर तक फेंक दिए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मजदूर जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। घायलों को तुरंत पास के टनचेरु अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल मजदूरों को हैदराबाद रेफर किया गया है। मौके पर एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को भी तैनात किया गया है।
धमाके के कारण फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा ढह गया है और मलबे में अभी भी कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र को खाली करवा लिया है।
बताया जा रहा है कि सीगाची केमिकल्स दवा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले पाउडर का निर्माण करती है और यहां 100 से अधिक मजदूर विभिन्न राज्यों से आकर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।