देवरिया,14 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के
देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के महुआडीह चौराहे पर कल रात एक कपड़े की शोरूम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिसमे हज़ारों रुपये मूल्य का सामान जल कर राख हो गया।
आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जहां मौके पर पहुंच कर दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
बेलवा बाजार तड़वा टोला के रहने वाले पारस यादव ने महुआडीह चौराहे पर साड़ी का एक बड़ा शोरूम खोला है पारस यादव देर रात दुकान का ताला बंद कर घर चले गये कि अचानक दुकाने से आग की लपटें निकलने लगी। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और लोगों के सहारे से आप पर काबू पाया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी ।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।