National

अभिषेक बच्चन का खुलासा – परिवार में सभी सुपरस्टार्स के साथ रहना कभी बोझ नहीं लगा

मुंबई, 2 जुलाई 2025
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, जो अपनी आगामी फिल्म कालीधर लापता के प्रमोशन में व्यस्त हैं, ने एक इंटरव्यू में अपनी पारिवारिक जिंदगी को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। अभिषेक ने बताया कि ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे दिग्गजों के साथ एक ही घर में रहना उनके लिए कभी असहज अनुभव नहीं रहा।

25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय अभिषेक ने ज़ूम को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उनके घर का माहौल बेहद खुशनुमा होता है। उन्होंने कहा, “हम सभी एक साथ समय बिताना पसंद करते हैं, लेकिन हर कोई अपने-अपने पर्सनल स्पेस को भी समझता है। यह सब स्वाभाविक रूप से होता है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी खुद के लिए एकांत की आवश्यकता महसूस होती है, तो उन्होंने कहा, “हां, कभी-कभी एकांत ज़रूरी होता है, लेकिन लंबे समय तक नहीं। मैं ऐसा इंसान हूं जिसे लोगों से बातचीत करना पसंद है। मुझे अकेले रहना नहीं अच्छा लगता।”

अपने अभिनय प्रोसेस को लेकर अभिषेक ने बताया कि वह किरदार में घुलने के लिए खुद को दुनिया से काटकर नहीं रखते। “मैं खुद को पूरी तरह अलग-थलग नहीं करता, बल्कि लोगों के साथ रहकर भी भावनाओं को मैनेज करता हूं। आत्म-खोज जरूर ज़रूरी है, लेकिन मुझे अपने आस-पास लोग चाहिए होते हैं।”

कालीधर लापता एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका प्रीमियर 4 जुलाई को ZEE5 पर होगा। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों का सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल चुका है। फिल्म में अभिषेक एक इंटेंस रोल में नजर आएंगे, जो उनकी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक माना जा रहा है।

अभिषेक ने 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से करियर की शुरुआत की थी और अब एक परिपक्व कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button