National

कोरोना मामलों में फिर से तेजी, 276 नए केस, 7 मौतें दर्ज

दिल्ली, 4 जून 2025

भारत में कोविड-19 के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में 276 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,302 हो गई है। इस दौरान सात मरीजों की मौत भी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह ताजा आंकड़े जारी किए, जिनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में संक्रमण में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है।

पिछले एक दिन में दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए मामले सामने आए। इसके अलावा केरल में 35 नए मामले दर्ज हुए। देश के कई राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या इस प्रकार है: दिल्ली में 457, गुजरात में 461, कर्नाटक में 324, केरल में 1,373, महाराष्ट्र में 510, तमिलनाडु में 216, उत्तर प्रदेश में 201 और पश्चिम बंगाल में 432 सक्रिय मरीज हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बढ़ती संक्रमण दर पर नजर रखी है, हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अभी कम बनी हुई है। कर्नाटक के कालाबुरागी में स्थित गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 25-बेड का वार्ड बनाया है, जिसमें पांच ICU बेड वेंटिलेटर के साथ हैं। यहां गर्भवती महिलाओं और प्रसूति संबंधी मरीजों के लिए भी बेड उपलब्ध हैं।

डॉ. शिवकुमार सीआर, चिकित्सा अधीक्षक, ने बताया कि अस्पताल पूरी तरह से तैयार है और कोविड-19 के टेस्टिंग के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं। राज्य सरकार द्वारा आवश्यक किट्स भेजी जा रही हैं और लैब टेस्टिंग जारी है।

कोविड-19 मामलों में फिर तेजी आने से स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और आम जनता से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग से संक्रमण को रोका जा सकता है।

इस बीच, देश में कोविड-19 की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी जा रही है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button