
मयंक चावला
कासगंज, 28 जून 2025:
यूपी के कासगंज जिले में थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला हंसी में एक नामकरण समारोह कार्यक्रम के दौरान तमंचे से हर्ष फायरिंग की गई। घटना में 4 वर्षीय मासूम बच्चे सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। वहीं पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सिकंदरपुर वैश्य के नगला हंसी गांव निवासी रहीस पाल के नाती के नामकरण समारोह के कार्यक्रम में दावत चल रही थी। इसी दौरान गांव के युवक मंजू ने तमंचे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से दावत में आए गांव नगला हंसी निवासी सूरजपाल व और 4 वर्षीय मासूम आर्यन को जा लगी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा दोनों घायलों को अलीगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मंजू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।